गया/ Pradeep Ranjan नगर निगम उप चुनाव को लेकर प्रचार- प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बावजूद प्रत्याशियों ने रोड शो किया और अपने समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. इसी क्रम में वार्ड संख्या 26 से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी आसिफ अहसन ने वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में रोड शो किया.
इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. कड़ी धूप के बावजूद बड़ी संख्या में समर्थक उनके रोड शो में शामिल हुए.
video
इस मौके पर प्रत्याशी आसिफ अहसन ने कहा कि वार्ड में कई समस्याएं व्याप्त है. कहीं नाली की समस्या है तो कहीं पेयजल की. रोड को काटकर पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. बावजूद इसके पाइप फट जा रही है, जिस कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है. इससे भी बड़ी समस्या जन वितरण प्रणाली दुकान की है. हमारे वार्ड में एक भी जन वितरण प्रणाली की दुकान नहीं है. जिस कारण इस वार्ड के लोग दूसरे वार्ड में जाकर राशन लेते हैं. इस कारण काफी समस्या होती है. अगर हमें मौका मिलता है तो इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही हम लोगों से भी अपील करते हैं कि चुनाव के दिन अपने मत का प्रयोग जरूर करें. कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि मत का प्रयोग करके ही लोग अपना जनप्रतिनिधि सकते हैं, जो क्षेत्र का व्यापक विकास कर सके.
बाइट
आसिफ अहसन (प्रत्याशी- वार्ड संख्या 26)
Reporter for Industrial Area Adityapur