कुचाई: प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बैठक प्रखंड प्रमुख गुडडी देवी की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में कुचाई ब्लॉक के खुले में शौच मुक्त होने के बाद ओडीएफ प्लस के तहत थ्री स्टार रेटिंग दिलाने पर विचार- विमर्श किया गया.


इसके लिए ओडीएफ प्लस गांवो में खेले में शौच पर पाबंदी के साथ ही सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रो में लडके- लडकियों के लिए अलग अलग शौचालय, सार्वजनिक स्थानों पर ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन की व्यवस्था करने, नाडेफ बनाने, सोख्ता गडडा बनाने, छूटे लाभूकों का शौचालय बनाने की जानकारी दी गई. जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ब्लॉक को ऑर्डिनेटर जियाउल हक ने बताया कि, लाभुक स्वयं अपने शौचालय का निर्माण करेगे, जिसका भुगतान सरकार द्वारा आनलाइन उनके खाते में किया जाएगा. वहीं अब शौचालय का निर्माण किसी भी मुखिया, एंजेसी या जलसहिया द्वारा नही किया जाएगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख गुडडी देवी, मनरेगा बीपीओ, सहायक अभियता, कनीय अभियता, प्रखंड को- ऑर्डिनेटर, मुखिया, पंचायत सचिव, जलसहिया आदि उपस्थित थे.
