चक्रधरपुर/ अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट रीना हंसदा का अवैध बालू और गिट्टी के कारोबार पर करवाई का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार के दिन में चाईबासा- चक्रधरपुर मार्ग पर एसडीओ रीना हंसदा ने बालू लदे एक हाईवा वाहन को जब्त किया है. बताया जाता है कि गाड़ी में ओडिशा के चालान पर गोइलकेरा, मनोहरपुर औ चक्रधरपुर से बालू ले जाया जा रहा था. गाड़ी मनोहरपुर का बताया जा रहा है.
विज्ञापन
फिलहाल गाड़ी को जब्त कर थाने में रखा गया है. इस संबंध में जिला खनन विभाग को इसकी सूचना देकर अवैध बालू और चालान की जांच कराई जाएगी. बता दें कि अवैध बालू और गिट्टी के कारोबार में धरपकड़ में पूरे जिले में चक्रधरपुर अब तक अव्वल रहा है, लेकिन जिन्हें रोकना है वह कभी नजर नही आते हैं. खनन अधिकारियों की मिलीभगत से ही गोइलकेरा और मनोहरपुर से अवैध बालू खनन और ढुलाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है.
विज्ञापन