खूंटपानी: पश्चिम बंगाल क्षेत्र से भटकी दो बच्चियों खूंटपानी के गालुबासा गांव पहुंची. बच्चियां बंगाल से अपने दोस्तों के साथ चाईबासा पहुंची थी. कुछ दोस्त मंझारी प्रखंड के रोलाडी गांव के थे. जो अपने गांव चले गए.
दो बच्चियां अपने दोस्त के घर जाने के क्रम में भटकर खूंटपानी प्रखंड के ऊलीराजाबासा पंचायत के गालुबासा गांव मुखिया नंदिनी बानरा के पास पहुंची. दोनो बच्चियों की उम्र कम होने के कारण अपने गांव का पता नहीं बता पा रही. मुखिया ने खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को सूचना देकर दोनो बच्चियो की जानकारी दी. मौके पर श्री होनहागा ने गालुबासा गांव पहुकर बच्चियो का हालचाल जाना. भटकी बडी बच्ची अपना नाम रायमुनी पुरती पिता-स्वर्गीय मंगल पुरती, माता मानी पुरती, छोटी बच्ची सोना मुनी हेम्ब्रम, पिता का नाम नही बता पा रही है. जबकि, माता का नाम लक्ष्मी हेम्ब्रम बता रही है. बड़ी बच्ची ईटा भट्टा में काम करती है. साथ ही कक्षा 6 पढती है. ये दोनों आदिवासी समुदाय से है. संभावना जतायी जा रही है कि भटकी बच्चियां पश्चिम सिंहभूम जिले से हो सकती है.
बच्चियां अपने गांव का नाम नहीं बता पा रही है. बच्ची किसी मानव तस्करों के शिकार ना हो इसलिए चाइल्डलाइन सीडब्लूसी चाईबासा, पड्राशाली ओपी को प्रखंड प्रमुख ने सूचना दे दिया, जिसके बाद चाइल्डलाइन द्वारा बच्चियों को रेस्क्यू कर लिया गया है.