चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पोटका तालाब का जीर्णोद्धार नगर परिषद द्वारा 1.44 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा. जिसका शिलान्यास मंगलवार को सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा एवं चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव द्वारा किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा भी मौजूद रही. बता दें कि नगर परिषद द्वारा 1 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि से इस तालाब के जीर्णोद्धार के साथ सुंदरीकरण भी होगा. जिसके तहत तालाब को गहरा किया जाएगा तथा तालाब के चारों और घाटों का निर्माण किया जाएगा.
इसके साथ ही तलाब के चारों ओर पेवर्स ब्लॉक भी बिछाए जाएंगे, जिससे तलाव सुंदर भी दिखे एवं लोगों के चलने फिरने के लिए भी सहूलियत हो सके. बता दें कि पोटका में स्थित यह तालाब काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि पोटका के साथ- साथ रेलवे क्षेत्र के कई लोग पर्व- त्यौहार के लिए इस तालाब का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही इस तलाब में प्रतिमाएं भी विसर्जित किए जाते हैं.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने बताया कि, नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा. जिससे भूमिगत जलस्तर में वृद्धि हो सके. इसके साथ ही लोगों को पानी की समस्या से भी निजाद मिल सके.
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अम्बर राय चौधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा, त्रिसानु राय, विधायक प्रतिनिधि पिरु हेम्ब्रम, डॉ विजय गागराई, प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, बिट्टू मद्देशिया के साथ कई लोग मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur