चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ईटीहासा पंचायत अंतर्गत उचीबीता गांव के जोजोडीह टोला में ग्राम मुंडा सुखलाल सोय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पीपुल्स पल्सर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि देश आजादी के बावजूद भी गांव में पक्की सड़क नहीं है. जिसके कारण ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क से कप्तान सोय के घर तक 700 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण के साथ-साथ एक कल भट्ट पुलिया का भी निर्माण कराई जाए. टोला में 50 परिवार से अधिक लोग रहते हैं. जिनके लिए मात्र एक चापाकल है.
जिसमें एक साल पहले चापाकल को सोलर जल मीनार से जोड़ा गया है. परंतु कुछ ही माह चलने के बाद जल मीनार खराब हो गया और चापाकल भी दम तोड़ चुका है. उसी चापाकल के भरोसे गांव के ग्रामीण निर्भर करता है. जिसे ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र चापाकल की मरम्मत कराई जाए. गाजीडीह चौक से उचीबीता स्कूल तक एक किलोमीटर मिट्टी मुरूम सड़क है. उक्त सड़क बारिश के दिनों में कीचड़ में हो जाती है. जिसमें आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों की परेशानी को देखते हुए एक किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण कराई जाए.
वही सूची बनाकर गांव के गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने, वृद्धा पेंशन का लाभ देने समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान आश्वासन देते हुए समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने कहा कि जोजोडीह टोला में एक भी पक्की सड़क नहीं है. भीषण गर्मी में स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ रही है. गांव में ना के बराबर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को मिला है. साथ ही गाजीडीह चौक से उचीबीता स्कूल तक एक किलोमीटर पक्की सड़क भी नहीं है. इन सभी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मुलाकात कर पत्र सौंपा जाएगा. ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके.
इस मौके पर लखींद्र सोय, बीरबल हेंब्रम, रामराय सोय, मनोहर हेंब्रम, रामराम हेंब्रम, पिंकी सोय, धानसिंह सोय, दुर्गा हेंब्रम, संजय हेंब्रम, बागुन हेंब्रम, गौरा हेंब्रम, कप्तान सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur