खूंटपानी: प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु के टोला श्रीयापोती में पिछले दो साल से आपदा से बिजली का खंभा जमीन पर छतिग्रस्त होकर गिर गया था. जमीन पर गिरे हुए क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे में बिजली दौड़ रही थी. इसकी सूचना गांव के वार्ड सदस्य सलूका कंडेयांग द्वारा खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को अवगत कराए जाने के बाद प्रखंड प्रमुख श्री होनहागा ने उक्त गांव पहुंचकर त्वरित मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थल का जायजा लिया.
स्थल की स्थिति देख कर वे हैरान रह गए. बिजली विभाग की लाफ़रवाही से ग्रामीण अपनी जान दांव में लगा कर अपना जीवन गुजार रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को दो बार लिखित आवेदन दिया गया था. इसके बावजूद कोई कार्यवाई नहीं की गई. यह काफी चिंताजनक विषय है. अगर बिजली बिल की बारी आती है तो बिजली विभाग कोई कसर नही छोड़ता है. ताबड़तोड़ प्राथमिकी दर्ज भी ग्रामीणों पर किया जाता है. समय रहते हुए बिजली विभाग खंभा को दुरुस्त नही करते है, तो बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना है. क्षतिग्रस्त खंभा मे दौड़ रही बिजली हादसे को आमंत्रण दे रहा है. जमीन पर गिरा क्षतिग्रस्त बिजली का खंभा पर किसी बड़े हादसे होने पर जिसका जिम्मेदारी बिजली विभाग का होगा. बिजली विभाग समय रहते हुए क्षेत्र का जायजा ले कर बिजली खंभा को बदले, अन्यथा बिजली विभाग के खिलाफ जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त से भी शिकायत की जायेगी.