खरसावां: झारखंड सहायक अध्यापक सेवाशर्त नियमावली 2021के अंतर्गत उच्च प्राथमिक सहायक अध्यापकों के लिए कुचाई प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में प्रखंड प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार समिति की बैठक की गई. बैठक में कुचाई अंतर्गत उच्च प्राथमिक कक्षाओं के 58 मे से 57 सहायक अध्यापकों की मानदेय में चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की अनुशंसा की गई, जबकि एक सहायक शिक्षक के जांच प्रक्रिया में होने के कारण चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की अनुशंसा नही किया जा सका है.
बता दें कि प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार समिति द्वारा संतोषप्रद सेवा सत्यापन नहीं होने के कारण सहायक अध्यापकों का बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल रहा था, जबकि इनलोगों की मानदेय में वृद्धि जनवरी माह से होनी थी. इसके अलावा पंचायत स्तरीय समिति के द्वारा प्राथमिक स्तर पर वर्ग 1 से लेकर वर्ग 5 तक के सहायक अध्यापकों के मानदेय में चार प्रतिशत वृद्धि की अनुशंसा पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार बैठक में की जाएगी. इस बैठक मे मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह समिति के उपाध्यक्ष सुजाता कुजूर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह.समिति के सचिव संजय कुमार जोशी, आरईओ अंबुजा राजलक्ष्मी, बीआरपी मिहिर कुमार दास, बीआरपी पदमालोचन महतो, लेखापाल कृष्ण मोहन महतो आदि उपस्थित थे.