जमशेदपुर: फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखण्ड के बैनर तले सोमवार को जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया गया. जहां जिले के सभी प्रखंड से डीलर शामिल हुए. इस दौरान इनके द्वारा आठ सूत्री मांग पत्र जिले के उपायुक्त के माध्यम से राजयपाल को भेजा गया है.
धरने के दौरान डीलरों ने सरकार के नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इन्होने कहा कि लगातार गोदामों से इन्हे अनाज कम दिया जाता है. अनुकम्पा का लाभ डीलरों को नहीं दिया जा रहा है. ऑनलाइन सिस्टम के तहत इ- पॉश मशीन और वजन मशीन का मेंटेनन्स मुश्किल हो गया है. कमीशन केवल एक रूपए प्रति किलो है, जिसे बढाकर तीन रूपए किया जाना चाहिए. बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो मे नेटवर्क की समस्या होने के कारण राशन वितरण में दिक्कत होती है, ऐसे तमाम समस्याओं के निदान की मांग को लेकर लगातार इनका आंदोलन जारी है.
इन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर आगामी 30 जून तक इनके मांगो पर पहल नहीं होती है तो इनके द्वारा जुलाई महीने से राज्य भर में राशन का उठाव तथा वितरण दोनों ही ठप्प किया जायेगा. साथ ही आंदोलन को जारी रखा जायेगा.