चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भाजपाइयों ने रविवार को पवन चौक में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में कैंडल थाम कर 2 मिनट का मौन रखकर ट्रेन हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने इस दुखद घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, इस दुर्घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस दुर्घटना में करीब 300 लोगों ने अपनी जान गवाई तथा हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है. केन्द्व सरकार, राज्य सरकार के साथ कई स्वयंसेवक संस्थाओं ने आगे आकर दुर्घटना के बाद रेस्क्यू अभियान में जो सहयोग किया है इसके लिए हम सभी उनकी सराहना करते हैं. इसके साथ ही भारतीय इतिहास में यह पहली बार है कि किसी ट्रेन हादसे के बाद देश का प्रधानमंत्री दुर्घटना स्थल पर पहुँचे. प्रधानमंत्री जी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया एवं इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही. आज भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय पवन चौक में बालासोर दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले लोगों के कैंडल जलाकर प्राथना कर रहे है.
इस मौके पर पूर्व विधायक शशी भूषण सामड, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा, भाजपा अजज मोर्चा प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गलुवा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे, सुरेश साव, विनोद शर्मा, गौतम रवानी, मोहन यादव, अर्चित वर्मा, अभय साव, शिवलाल रवानी, इंद्रजीत रवानी, बजरंग महानंद, अमर शर्मा के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.