गया/ Pradeep Ranjan पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद, पुत्र चेतन आनंद के साथ सड़क मार्ग से होते हुए गया पहुंचे. जहां बेलागंज के रसलपुर गांव के पास लोगों ने फूल- माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद आनंद मोहन जिले के मानपुर प्रखंड के गया- वजीरगंज मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित राजमहल रिसॉर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत समारोह किया गया.
इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल- माला, तलवार व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया.
video
इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि जेल से छूटने के बाद कई लोग हमारे पीछे लगे हुए हैं. ऐसे लोगों को हम उनकी औकात बताएंगे. अगर लड़ना है तो सामने से लड़े. उन्होंने कहा कि उमा कृष्णानैया को आगे करके लोग हमें दुबारा जेल भेजना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. भारत सरकार के पूर्व कानून मंत्री के इशारे पर उमा कृष्णानैया सुप्रीम कोर्ट गई हैं. ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले लोग समाज में उन्माद का वातावरण पैदा करना चाहते हैं, जो हम कभी सफल नहीं होने देंगे. हमारा परिवार क्रांतिकारियों का परिवार रहा है. हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया है, तो फिर हम किसी से क्यों डरे ? जिन्हें हमसे लड़ना है वे सामने से लड़े. हम उन्हें उनकी औकात बता देंगे.
इस मौके पर विधायक विनय कुमार यादव, पूर्व सांसद राजेश मांझी, पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, शशि शेखर सिंह, नागेंद्र सिंह, विनय सिंह, उमा शंकर सिंह, मानपुर प्रखंड के उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार उर्फ डुल सिंह, बारा गंधार के पैक्स अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, मगध को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ मुन्नू सिंह, वार्ड पार्षद भगत सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Live Byte
आनंद मोहन (पूर्व सांसद)