सोनुआ/ Jayant Pramanik जनता दल यूनाइटेड के झारखंड प्रभारी सह बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने कोल्हान दौरे पर सोनुवा के वन विश्रामगार परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दल यूनाइटेड के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के कारण देश में महंगाई व बेरजोगारी बढ़ रही है. आउट सोर्सिंग के जरिए लोगों को नौकरी में लिया जा रहा. दिन प्रतिदिन तेजी से महंगाई बढ़ रहा है. जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. रसाई गैस सिलेंडर के दाम में अत्यधिक वृद्धि होने के बावजूद अब भाजपा के नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने को लेकर पूरे झारखंड प्रदेश में पार्टी के वरीय नेता दौरा कर रहे हैं. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जाएगा. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं. आगामी चुनाव में किसी भी हालत में भाजपा को सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा.
मौके पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सह जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि क्षेत्र में बंद पड़े ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. साथ ही चिरिया माइंस में मजदूरों की समस्या को लेकर मजदूरों को संगठित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अपने घर के बाहर पार्टी का झंडा अवश्य रूप से लगाए, यही हमारी पहचान है. समर्पण भाव से कार्यकर्ता काम करें, निश्चित तौर पर हमें जीत मिलेगी. मौके पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, जेडीयू नेता संजय कुमार सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष विश्राम मुंडा, जेडीयू से मनोहरपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डिंपल मुंडा, रीता सोरेन, सत्येंद्र अंगरिया ने संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही.
इस मौके पर दिनेश सांडील, सीताराम मुंडा के अलावे बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.