खरसावां: भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जल जंगल एवं जमीन हमारी पहचान है. बदलते परिवेश में आदिवासी समाज की भूमिका अहम हो गई है. परंपरा, प्राकृतिक सभ्यता एवं भाषा को संरक्षित कर आदिवासी समाज को आगे बढ़ना होगा. जनजातीय समाज को शिक्षित बनाने में भारत सरकार हर प्रयास कर रही है.
आदिवासी समाज की नई पीढ़ी को वर्तमान के नित्य से प्रेरित कर आगे बढ़ना होगा. एकजुटता के साथ आत्म स्वावलंबन बनकर अच्छे नागरिक के रूप में आगे बढ़े. उक्त बातें श्री मुंडा महा जनसर्पक अभियान के तहत कुचाई किसान भवन में शुक्रवार को वन पालन समिति के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
कार्यक्रम में पेशा कानून और फॉरेस्ट राइट एक्ट के अधिकारो से रू-ब-रू कराते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जंगल एवं जमीन पर वनाश्रितो का अधिकार है. धरती पुत्र होने के नाते, आदिवासियों को वन अधिकार, पट्टा अधिकार और यहां तक कि सामुदायिक अधिकार भी होने चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें ये अधिकार मिलें.
श्री मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने समस्त गांवों को वन क्षेत्र के प्रबंधन और संरक्षण की जिम्मेवारी दी है. इसी में फॉरेस्ट राइट एक्ट भी है और इसे पुनः संरक्षित करने का काम भारत सरकार कर रही है. हाई कोर्ट ने भी कहा था कि जंगल के प्रबंधन का अधिकार वहां रहने वाले लोगों का है, और भारत सरकार इसपर काम कर रही हैं. हमारी पहचान जल, जंगल और जमीन है. बिरसा मुंडा का बलिदान भी जल, जंगल, जमीन के लिए हुआ. इसके बाद कुचाई प्रखंड मुख्यालय पहुचकर केन्द्रीय मंत्री ने अचंल अधिकारी रवि कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर से वन कानून के तहत सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा वितरण करने संबधित जानकारी ली.
हमारा मंत्रालय 12 हजार शिक्षको की करेगी नियुक्ति: मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल योजना की शुरुआत की गई है. जो नवोदय विद्यालय के तर्ज पर चलेगी. उसमें साढे तीन लाख बच्चों का एडमिशन होगा. इसके लिए हमारी मंत्रालय 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. ऐसा ही एक स्कूल कुचाई में बनेगा. जिसमें ब्लॉक स्तर के बच्चे नवोदय की तर्ज पर पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चों को एकलव्य में नामाकंन कराने की तैयारी करें.
उन्होंने कहा कि खूंटपानी में अगर जमीन मिलेगा तो 5 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनेगा. शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारी मंत्रालय 20 हजार करोड़ खर्च करेगी. ऑनलाइन स्टाइपेंड और स्कॉलरशिप के तहत 30 लाख बच्चों को हमारी मंत्रालय पैसा देगी. उन्होंने कहा हमारी मंत्रालय प्रतिवर्ष 20 लड़कों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजती हैं. एक बच्चे में डेढ़ करोड़ खर्च कर करेंगे.
बारूहातु- अरूवां में 14- 14 लाख से बनेगा सखी मंडप, महिलाएं सशक्त हों, यह मोदी सरकार की मंशा है-मंत्री
कुचाई प्रखंड के बारुहातु में महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद किया. इस दौरान बारुहातु और अरुवां क्लस्टर के लिए सांसद निधि से 14- 14 लाख की लागत से बनने वाले सखी मंडप बनाने के लिए आनलाइन आधारशिला रखा. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि महिलाएं सशक्त हों, यह केन्द्र की मोदी सरकार की मंशा है. इसके तहत बेटी पढ़ाओ- बेटी बढ़ाओ के मूल मंत्र के साथ काम हो रहा है. श्री मुंडा ने महिलाओं से गांवों को रोजगार का केंद्र बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं को रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से जोड़ने का काम चल रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और जीवनयापन में कैसे वृद्धि हो इस दिशा में मंत्रालय काम कर रहा है. जिससे समृद्ध गांव और समाज का निर्माण कर सकते हैं.
मुंडा- मानकी अपनी जिम्मेदारी समझे
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मुंडा- मानकी अपनी जिम्मेदारी समझे. ग्राम सभा में रेकार्ड, नाम के स्पेलिंग पर ध्यान देने की जरूरत है. बदलते हुए परिवेश में जागरूकता के साथ जीवन गुजारे. सावधान रहना दुर्घटना से बचना है. सर्तक नही रहेगे, तो जमीन से हाथ धोना पडेगा.
केंद्रीय मंत्री को वन पालन समिति ने सौपा मांग पत्र, वनो को पुनर्जीवित करने के लिए केम्पा फंड की मांग
कुचाई वन पालन समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पांच सूत्री ज्ञापन सौपकर वनो को पुनर्जीवित करने के लिए केम्पा फंड को सम्बंधित ग्राम सभा या वन पालन समिति को देने, वन में आगजनी को बुझाने के लिए सरकार की ओर से ग्राम सभा या वन पालन समिति को उचित राशि उपलब्ध कराने, वन क्षेत्र के ग्रामीणो को वनोपज का उचित लाभ हेतु बाजार की व्यवस्था करने, तसर सिल्क का उचित लाभ स्थानीय लोगों को मिले. इसके लिए तसर बुनाई केंद्रों को पुनर्जीवित करने की मांग की गई. केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र सौपने के दौरान कुचाई वन पालन समिति के अध्यक्ष मनोज मुइुईया, ग्राम सभा मंच के सचिव सुखराम मुंडा, राज मोहन गुदुवा, भरत सिंह मुंडा, राय सिंह मुंडा, मानकी मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, कारू मुंडा, सुरेश सोय, साधु चरण मुंडा उपस्थित थे.
ये थे मौजूद
जनजातीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खूंटपानी प्रमुख सिद्वार्थ होनहागा, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, सुखराम मुंडा, सत्येन्द्र कुम्हार, उदय सिंहदेव, मंगल सिंह मुंडा, मनोज मुदुईया, धमेन्द्र साडिल, अश्वनी सिंहदेव, मनीषा सामाड, लाल सिंह सोय, प्रशांत कुमार महतो, अमित केशरी, विश्वजीत प्रधान, मानकी मुंडा आदि मौजूद थे.