आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने जेआरडीसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विदित हो कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के गम्हरिया स्थित विको मोड़ से लेकर लाल बिल्डिंग चौक तक मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड में लगे सभी स्ट्रीट लाइट फिलहाल खराब है और लाल बिल्डिंग चौक से लेकर उषा मार्टिन मोड़ तक आधे से भी कम स्ट्रीट लाइट जल रहे हैं.
एक सप्ताह पूर्व पुरेन्द्र ने रात के वक्त टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के गम्हरिया क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया था, कि मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड में लगे लगभग 250 स्ट्रीट लाइट में से 222 स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हुए थे. इस संबंध में गम्हरिया क्षेत्र के समाजसेवी एसएन मिश्रा ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को जानकारी देते हुए स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने हेतु पहल करने का अनुरोध किया था . गम्हरिया क्षेत्र के लोगों ने पुरेंद्र नारायण सिंह को बताया था, कि स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेआरडीसीएल के अधिकारी सत्या प्रमोद से गम्हरिया स्थित टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग के स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू करने का अनुरोध किया था. जेआरडीसीएल के सत्या प्रमोद ने बताया कि गम्हरिया क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट हेतु तीन ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसमें घोड़ाबाबा चौक एवं दुर्गा पूजा मैदान के निकट का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण स्ट्रीट लाइट नहीं जल पा रहा है. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से शीघ्र ट्रांसफार्मर मरम्मत किए जाने का अनुरोध किया गया है. एक- दो दिनों में ट्रांसफार्मर ठीक हो जाएगा और लगभग सभी स्ट्रीट लाइट जलाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी सिर्फ लाल बिल्डिंग चौक से लेकर उषा मार्टिन मोड़ तक आधे से भी कम स्ट्रीट लाइट अभी तक जल पाए है, जबकि विद्युत बोर्ड द्वारा घोड़ा बाबा स्थित चौक का ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदले जाने के कारण विको मोड़ से लेकर लाल बिल्डिंग चौक तक के स्ट्रीट लाइट को पावर नहीं मिल पा रहा है जिस कारण स्ट्रीट लाइट बंद है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने जेआरडीसीएल को 48 घंटे के अंदर टाटा- कांड्रा मार्ग में लगे सभी स्ट्रीट लाइट को चालू किए जाने की मांग करते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर 5 जून को जेआरडीसीएल के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा.