सरायकेला: आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित स्वर्ण भारती इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय इंडो नेपाल ओपन कराटे चैंपियनशिप में जिले के कराटेकारो ने कुल 34 मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों समेत चार देशों नेपाल, भूटान, म्यांमार, तथा भारत के कराटेकारों ने भाग लिया था. जिसमे सरायकेला खरसावां जिले से 21 कराटेकरो ने भाग लिया था, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक व 10 कांस्य पदक प्राप्त किया.

पदक विजेता कराटेकारो में आकांक्षा शर्मा, दीपांकर महतो, विक्की महतो, शुभम महतो, पूर्णशशी महतो, पूर्णिमा कालिंदी, संतोषी महतो, लखिचरण गोराई, पूनम महतो, कौशिक दे, अनिकेत सिंह, प्रिय सरदार, तनिशा सोय, गौतम महतो, कार्तिक गोराई, दीपक प्रमाणिक, संध्या मुंडा, निर्मल नापित व पवन मुखी शामिल है. झारखंड राज्य से टीम मैनेजर के रूप में खुशी कुमारी दास एवं कराटे कोच के रूप में मास्टर सेंसेई एल महतो टीम के साथ थे.
