खरसावां: गुरुवार की शाम करीब 6:45 बजे थाना क्षेत्र के सौरांग- टांकोडीह मुख्य मार्ग पर बाइक- साईकिल की सीधी टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार दो युवक और एक साईकिल चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए.
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को 108 एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावां पहुंचाया गया. जहां आवश्यक इलाज के बाद चिकित्सको द्वारा साइकिल चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कुचाई के तरमबा निवासी बुधराम मुंडा (18), पिता- लेतरा मुंडा एवं तामाड के गुमटी निवासी साधु मुंडा, पिता-सुखराम मुंडा एक अपाची बाइक से खरसावां के सिलपिगंदा शादी का कार्ड देने के लिए गए थे. वापस लौटने के क्रम मे खरसावां साप्ताहिक हाट से बजार कर अपने साईकिल से सरायकेला के काशीदा गाव अपने घर लौट रहे पांडू माझी (45), पिता कुंवर माझी का खरसावां के सौरांग- टांकोडीह मार्ग में साईकिल का बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में साइकिल सवार पांडू माझी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साइकिल सवार के मुंह व चेहरे में गंभीर चोट लगी है. दांत टूटने के कारण काफी खून बह रहा है. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक कन्हैयालाल उरांव ने सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि बाइक सवार बुधराम मुंडा के चेहरे और बाएं हाथ में चोट लगी है. इसके अलावे साधु मुंडा के बायीं आंख के नीचे और दाएं पैर में चोट लगी है. बाइक सवार दो युवकों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावां में चल रहा है.