कुचाई: प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना पर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में मरांगहातु पंचायत के चार लाभुकों को चित्तीय वर्ष 2023- 24 के बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र दी गई.
साथ ही कुचाई प्रखंड के अरूवां, बंदोलोहर, बारूहातु, छोटासेगोई, गोमियाडीह, मंरागहातु, पोड़ाकाटा, रोलाहातु, एवं रूगुडीह तिलोपदा पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की बारी- बारी से समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि कुचाई प्रखंड में वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक 4202 प्रधानमंत्री आवास बनाने की स्वीकृति दी गई. जिसमें से 4024 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जो कि 95.8 प्रतिशत पूर्ण है. जबकि 178 पीएम आवास अधूरे पड़े हैं. जिससे आगामी 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
इसमें से कुचाई के रोलाहातुु पंचायत के 184 मे से 184 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. वही सबसे अधिक 36 पेडिंग प्रधानमंत्री अवास कुचाई के रूगुडीह पंचायत का है. मौके पर श्रीमति कुजूर ने कहा कि आवास को ससमय पूर्ण कराये. जो लाभुक जान बूझकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही कर रहे है या आवास की राशि अन्य कार्य में खर्च कर निर्माण कार्य नही करा रहे है. वैसे पुरानी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक है. वे जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करे. अन्यथा कानूनी कारवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि सभी पंचायत सचिव, पंचायत स्वयसेवक, जन सेवक अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माणाधीन आवास को पूर्ण करवाएं और उसकी जानकारी दे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत हुई थी.
इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सुजाता कुजूर, प्रखंड सामान्यवक वीणा बाकिरा, लेखापाल लक्ष्मी सोय, सहित पंचायत सचिव, जनसेवक, स्वयंसेवक व आवास मित्र आदि उपस्थित थे.