खरसावां: भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को कुचाई पहुचेगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा द्वारा आगामी 2 जून को कुचाई मे आयोजित महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत जगह- जगह वन रक्षा समिति, स्वयं सहायता समूह एवं मुंडा, पाहन, देवरी आदि से जन संवाद करेंगे.


शुक्रवार जून को सुबह 9: 30 बजे केंद्रीय मंत्री जमशेदपुर परिसदन से कुचाई के लिए प्रस्थान करेगे. सुबह 10:30 बजे किसान भवन कुचाई पहुचकर वन रक्षा समिति के साथ जनसंवाद करेंगे. वही 11: 45 बजे कुचाई के बारूहातु के लिए प्रस्थान करेगे. जबकि दोपहर 12: 05 बजे बारूहातु में सांसद निधि से बनने वाले सखी मंडप का शिलान्यास करेगे. साथ ही स्वयं सहायता समूह और मुंडा, पाहन, देवरी के साथ जन संवाद करेगे. शाम 4:00 बजे जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेगे.
आगामी 3 जून को दोपहर 12:05 बजे जमशेदपुर परिसदन से खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगे. दोपहर 1:00 बजे महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय योजनाओं का अवलोकन कर शाम 4:00 बजे जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेगे.
