खरसावां: विधायक दशरथ गगराई ने कुचाई प्रखंड के सीमावर्ती रोलाहातु पंचायत के जंबरो गांव का दौरा किया. पहाड़ियों की तलहटी पर स्थित जंबरो स्कूल मैदान में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सीधा संवाद किया. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया.
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी रोलाहातु के 14 में से 7 मौजा में बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है. जंबरो समेत पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. गर्मी के दिनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. स्कूलों में पदस्थापित स्थायी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते है. ग्रामीण क्षेत्र में कई सड़कें जर्जर हो गई है, जबकि कुछ स्थानों में पुल पुलिया का अभाव है.
ग्रामीणों ने कहा कि सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो तो ग्रामीण बेहतर ढंग से खेती कर सकेंगे. मौके पर ग्रामीणों ने करीब एक दशक पूर्व रिलॉकेट किए गए मतदान केंद्रों को पूर्ववत किए जाने की मांग की. कहा गांव से काफी दूर मतदान केंद्र होने की स्थिति में लोग वोट डालने नहीं जा पाते है. ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गगराई से समस्याओं का समाधान करने की मांग की. मौके पर जोमरो समेत आसपास के गांवों से लोग पहुंचे थे.
क्षेत्र के विकास के लिए सचेत है, गांवों में उपलब्ध कराया जा रहा है बुनियादी सुविधाएं : विधायक
मौके पर विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से सचेत है. गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. विधायक दशरथ गगराई ने लोगों को राज्य सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है. राज्य में यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू कर दी गई है. इसके अलाव गरीबों के कल्याण कई योजना चलाई जा रही है. सरना स्थलों की घेराबंदी, गांव में जनजातीय भवन का निर्माण समेत सड़क, पुल पुलियों का निर्माण किया जा रहा है. जंबरो तथा आसपास के समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होने पर भी बल दिया.
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, ग्राम मुंडा गोपी मुंडा, लखीराम मुंडा, गोबरा मुंडा, भोंज सांगा, राहुल सोय, कल्याण पूर्ति आदि उपस्थित थे.
पहाड़ियों की तलहटी पर बसा है जंबरो गांव
कुचाई के रोलहातु पंचायत का जंबरो गांव घने पहाड़ियों की तलहटी पर बसा है. यहां पहुंचने के लिए चक्रधरपुर के टोकलो होते हुए जाना पड़ता है. यह क्षेत्र घने पहाड़ियों से घिरा हुआ है.