खरसावां: विधायक दशरथ गागराई के लोसोदिगी स्थित आवास में बुधवार को आजीविका संसाधन केन्द्र खरसावां की महिलाओं ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से खरसावां में बंद पड़े एनएसी भवन को आजीविका संसाधन केन्द्र का कार्यालय बनाने की मांग की गई.


विधायक को सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां आजीविका संसाधन केन्द्र के माध्यम से आजीविका संर्वधन कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक माह में तीन से चार बैठक करना होता है. जिसके माध्यम से आजीविका संर्वधन का कार्य सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी वाली योजना को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई जाती है. संगठन के सुचारू रूप से चलाने हेतु समय- समय पर प्रशिक्षण भी देना पड़ता है.
साथ ही सरकार द्वारा प्राप्त स्थापना निधि से कार्यालय संचालन हेतु आवाश्यक समान तथा कार्य के दौरान संग्रह रिकार्ड को भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होता है. इसके लिए खरसावां पंचायत के अंतर्गत एनएसी भवन को कार्यालय बनाने का आदेश दिया जाए. साथ ही हमारे संसाधन केन्द्र द्वारा घोषणा किया जाता है कि उक्त भवन में कोई गैर कानुनी कार्य नही किया जाएगा. उक्त भवन का रख- रखाव अपने अर्थ मद से समय- समय पर किया जाएगा. महिलाओं ने खरसावां के तलसाही स्थित एनएसी भवन को खरसावां आजीविका संसाधन केन्द्र बनाने की मांग की.
दूसरी और जोरडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन ने भी विधायक को ज्ञापन सौपकर कहा जोरडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन का कार्यालय बडाबाम्बो सामुदायिक भवन में कार्यालय चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. कलस्टर कार्यालय के लिए दो कमरा और साथ में शौचालय बनाने की मांग की गई. विधायक को ज्ञापन सौपने के दौरान रानी पुष्टि, जमुना तांती, नामसी मुंडा, जोसना नायक, बंसती गागराई आदि उपस्थित थीं.
