सोनुआ/ Jayant Pramanik बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जनता दल यूनाईटेड के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी व राज्यसभा सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को शनिवार को कोल्हान प्रमंडल का दौरा शुरू हो रहा है. इस दौरान शनिवार को सोनुआ के वन विश्रामागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे.


यह जानकारी जदयू के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सोनुआ कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर- शोर शुरू है. बैद्यमारा रेलवे फाटक से लेकर सोनुआ तक कई तोरणद्वार बनाए जा रहे है. बड़ी संख्या में पश्चिमी सिंहभूम के जदयू कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे. बताया कि अशोक चौधरी व खीरू महतो के अलावा को- आर्डिनेटर शैलेंद्र महतो, जिला संगठन प्रभारी कौशल कुमार व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जदयू के नेता सोनुआ कार्यक्रम के बाद चार जून को पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला- खरसावां जिले के दौरे में रहेंगे. बिश्राम मुंडा ने बताया कि जिला जदयू आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तैयारी में है. सदस्यता अभियान के साथ संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है. पार्टी नेताओं के दौरे को लेकर जिला जदयू में उत्साह है. बिश्राम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी के दौरे से संगठन में नए रक्त का संचार होगा.
