चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित फकीर मोहल्ला में अंडरपास निर्माण को लेकर बुधवार को रेल सुरक्षा बल, जिला पुलिस एवं आईओडब्ल्यू के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
बता दें कि कई महीनों पहले ही रेलवे द्वारा इस क्षेत्र को खाली कराने का आदेश दे दिया गया था. जिसके पश्चात आज इस अभियान को चलाया गया. इस दौरान जेसीबी की सहायता से रेलवे क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और झोपड़ीयों को तोड़कर हटा दिया गया.
ज्ञात हो कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के बाद वहां स्थित रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के बाद क्षेत्र के लोगों के द्वारा बार- बार अंडर पास निर्माण की मांग उठाई जा रही थी. अंडर पास निर्माण के लिए इसी क्षेत्र का चयन किया गया. जिसके बाद रेलवे द्वारा आज यह अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी.
video