गम्हरिया/ Bipin Varshney जैक बोर्ड की 12वीं आर्ट्स व कामर्स की परीक्षा में छोटा गम्हरिया वाणी विद्या मंदिर इंटर कालेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. आर्ट्स में संध्या महतो ने 81.6% अंक प्राप्त कर कालेज टापर बनने का गौरव हासिल किया है. वह भविष्य में टीचर बनकर देश की सेवा करना चाहती है.
संजना मुर्मू 78.8% अंक प्राप्त कर सेकेंड टापर जबकि पूनम महतो 77.6% अंक प्राप्त कर थर्ड टापर बनी है. वहीं कामर्स में अंकिता कुमारी सिंह 85.4% अंक प्राप्त कर कालेज टापर बनने का गौरव हासिल की है. वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती है. चित्रा चटर्जी 85% अंक प्राप्त कर सेकेंड टापर जबकि मोहित कुमार शर्मा 82.8% अंक प्राप्त कर थर्ड टापर बनी है.
कालेज के शिक्षक परितोष महतो ने बताया कि आर्ट्स में कुल 121 जबकि कामर्स में कुल 42 विद्यार्थी शामिल हुए थे. आर्टस में 61 फर्स्ट, 59 सेकेंड व 1 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. कामर्स में कुल 42 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 33 फर्स्ट, 7 सेकेंड डिवीजन व 2 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.