चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा में पुलिस और ग्रामीण युवाओं के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें कदमडीहा की टीम ने पुलिस को पराजित कर मैच पर जीत हासिल की.
नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा फुटबॉल मैदान में सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखंड पुलिस के जवान एक तरफ की टीम में शामिल थे. जबकि कदमडीहा पंचायत की तरफ से युवाओं का टीम बनाया गया था. दोनों टीमों द्वारा आपसी भाईचारा के साथ जबरदस्त फुटबॉल मैच खेला गया. जिसमें कदमडीहा पंचायत के युवाओं की टीम ने पुलिस को हराकर मैच जीत लिया.
मौके पर सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी टिनी ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और ग्रामीणों के बीच संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए यहां तैनात है, इसलिए पुलिस और जनता के बीच दूरी कम हो इसके लिए पुलिस हमेशा इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही हैं. मौके पर गोइलकेरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं, इसलिए आप लोगों का किसी प्रकार का कोई समस्या हो, तो हमें बताएं निश्चित तौर पर उसे दूर किया जाएगा.
मौके पर सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट राजेश पांडेय सहित सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जिन्होंने मैच को लुफ्त उठाया.