चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के समीप मुंबई- हावड़ा मेल ट्रेन से गिरकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल व्यक्ति को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के खड़कपुर निवासी सोनू शाह अपने परिवार के साथ मुंबई- हावड़ा मेल ट्रेन के जनरल बोगी में सवार होकर रायपुर जा रहा था. इस दौरान लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से सोनू शाह गिर पड़ा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने लोटा पहाड़ स्टेशन के पास उसे उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए घायल रेफर कर दिया. उसके सर और शरीर के अन्य जगह गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस से घायल को बेहतर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल हुआ है. पहले उसका उपचार किया जा रहा है. उसके बाद परिजनों से संपर्क की जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुआ किस परिस्थिति में हुआ इसकी जांच भी चल रही है. इधर घटना की सूचना पाकर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घायल व्यक्ति की इलाज में मदद किया.