गया/ Pradeep Ranjan पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न कांडों में शामिल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
इस संबंध में सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में ठगी के मामले में सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में राजीव खान एवं रंजीत कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बिगहा निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता से बैंक के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने को लेकर 2 लाख रुपये की मांग की गई थी. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित व्यक्ति तक पैसा नहीं पहुंचा. जिसके बाद जितेंद्र कुमार के द्वारा सिविल लाइन्स थाना में कांड संख्या 362/23 दर्ज कराया गया था. जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में रंजीत कुमार और राजीव खान को गिरफ्तार किया गया है.
video
वही लूट कांड के मामले में चेरकी थाना क्षेत्र से कमलेश मांझी को गिरफ्तार किया गया है. कमलेश मांझी के द्वारा गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार गुप्ता से हथियार के बल पर 32 हजार रुपये की लूट की गई थी. वही वही यौन शोषण के मामले में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा.
बाइट
हिमांशु, सिटी एसपी गया.