चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma बंदगव प्रखंड अंतर्गत टेबो थाना क्षेत्र के जिराय गांव के मुंडा मार्शल ओड़ेया के लापता होने से लेकर उनके हत्या का रहस्य का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. आपसी विवाद को लेकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बता दें कि, 13 मई को टेबो थाना अंतर्गत जिराय गांव के ग्रामीण मुण्डा मार्शल ओड़ेया की लापता होने की सूचना उनके परिजन द्वारा टेबो थाना को दि गई थी. जाँच के क्रम में लापता व्यक्ति के मोबाईल नम्बर का तकनिकी शाखा से सहयोग प्राप्त कर संदिग्ध व्यक्ति जो बंदगाँव थाना क्षेत्र के जलमय टोला कड़कालांगर का सुखराम प्रधान को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया. इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि इन्होने अपने साला के कहने पर आपसी विवाद के कारण अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण मुण्डा मार्शल ओड़ेया को 13 मई को ही जान से मारकर कराईकेला थाना अंतर्गत ग्राम- चिगिंदा के जंगल में शव को छुपा दिया. जिसके आधार पर उस लापता व्यक्ति के शव को चिगिंदा गांव के जंगल से बरामद किया गया जिसे उनके परिजन ने पहचान किया.
उक्त शव का पोस्टमार्टम हेतू अनुमण्डल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा गया. घटना में प्रयुक्त सामानों को जप्त किया गया. उक्त घटना के संदर्भ में कराईकेला थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया तथा कांड के अन्य अभियुक्तों सुरेश प्रधान, करम सिंह हेम्ब्रोम, मूला हेम्ब्रोम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur