सरायकेला: भाजपा नेता रमेश हांसदा द्वरा मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर झामुमो ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो नेता सनंद आचार्य उर्फ टुलु ने श्री हांसदा को अज्ञानी करार दिया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा रमेश बाबू जब किसी बात का ज्ञान न हो तो अनर्गल प्रलाप न किया करें.
दरअसल सनंद ने भाजपा नेता के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें श्री हांसदा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नीति आयोग की बैठक में नहीं जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा न लेकर गलती की, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे. इसी बात को लेकर वे जेएमएम के निशाने पर आ गए.
श्री आचार्य ने भाजपा नेता रमेश हांसदा पर झारखंडी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपके मुंह से झारखंड की बेहतरी की बातें शोभा नहीं देती, क्योंकि आपने ही बाहरी लोगों के इशारों पर, झारखंड की अपनी नियोजन नीति (2021) को कोर्ट से रद्द करवाया, जबकि वो नीति यहां के छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ थी. आपकी वजह से ही हजारों- लाखों युवा आज भी बेरोजगार बैठे हैं, और सिर्फ आप ही के कारण सरकार को नई नीति लाकर, भर्ती की प्रक्रिया दोबारा शुरू करनी पड़ी. सनंद ने भाजपा नेता को चुनौती देते हुए कहा कि वक्त का इंतजार कीजिए, झारखंडी युवाओं के पीठ में छुरा घोंपने वालों को, वही युवा सबक सिखाएंगे.