आदित्यपुर: SUCI (C) झारखंड राज्य कमेटी के आह्वान पर दिल्ली में महिला पहलवानों का आंदोलन और उस सिलसिले में दिल्ली SUCI (C) पार्टी ऑफिस पर पुलिस हमला और नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे झारखंड में पार्टी और विभिन्न जन संगठनों की ओर से रविवार को प्रतिवाद दिवस पालन करने के मद्देनजर आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सरण सिंह का पुतला दहन झारखंड राज्य कमिटी सदस्य कामरेड लिली दास द्वारा किया गया.
इससे पूर्व नुक्कड़ सभा और पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर कॉम. लिली दास तथा वक्ता के तौर पर विष्णु देव गिरी, मालती देवी, अंजना भारती व विशाल कुमार उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में आज हुए घटना का निंदा किया और दिल्ली में आंदोलनरत महिला पहलवानों के लिए न्याय की मांग की. कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड सुशांत सरकार एवं धन्यवाद ज्ञापन कॉमरेड देवा मुखी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में मदन सिंह, लक्ष्मण, मौसमी मित्रा, गौतम महतो, रूपा सरकार, राजू कुमार, सावित्री गिरी, संदीप कुमार, संतोष जी, अमरेंद्र राय, अजीत झा, ओमप्रकाश सिंह, बिहार सिंह, आलोक तनय सरकार आदि उपस्थित थे.