चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma क्षेत्र के लोगों को जल समस्या से निजाद दिलाने के उद्देश्य से चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रमुख स्थानों पर 1 करोड़ 15 लाख 92 हजार 900 रुपये के लागत से सोलर आधारित डीप बोरिंग सह जलमीनार का रविवार को विधायक सुखराम ने शिलान्यास किया. संयुक रूप से सभी योजनाओं का शिलान्यास बनमालिपुर स्थित विधायक आवास में संयुक्त रूप से किया गया.
इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत अगरबत्ती जलाकर एवं नारियल फोड़कर इन योजनाओं का शिलान्यास किया. बता दे कि इन योजनाओं को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 1 करोड़ 15 लाख 92 हजार 900 रुपये के लागत से पूर्ण किया जाएगा.
जिसे चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत सिलफोडी सोमवार बाजार रांगामाटी, भरनिया टोकलो बाजार, सफेद गिरजा पोटका, कारमेल हाई स्कूल पोटका, लाल गिरजा के समीप एवं जी ई एल चर्च सोनुआ बस स्टैंड. वहीं बंदगाँव प्रखंड अंतर्गत बंदगाँव बाजार, मेरांगगुटु पंचायत के संत टेरेसा बालिका उच्च विद्यायल, बिरसा भगवान +2 हाई स्कूल में सोलर आधारित दीप बोरिंग का निर्माण करवाया जाएगा.
इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, क्षेत्र की जनता को जल की समस्या से निजाद दिलाने के उद्देश्य से उन प्रमुख स्थानों का चयन कर इन सोलर आधारित दीप बोरिंग सह जलमीनार का निर्माण करवाया जाएगा. जिससे क्षेत्र के लोगो को जल समस्या से काफी राहत मिलेगी. जल की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार सभी के द्वारा इसे प्राथमिकता देकर कई योजनाएं चलाई जा रही है. इसलिए हमलोगों के द्वारा भी विकास कार्यों में जल की व्यवस्था को ज्यादा महत्त्व देते हुए इन सोलर आधारित दीप बोरिंग का निर्माण विधायक निधी से करवाया जा रहा है. इसके साथ ही श्री उरांव ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए पहले ही इन स्थानों में दीप बोरिंग करवा दिया गया है. अब जल्द से जल्द इन जलमीनारों के बन जाने से लोगो को लाभ मिल सकेगा.
शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो नेता भुवनेश्वर महतो, राहुल आदित्य, मिथुन गगराई, पिरु हेम्ब्रम, दिनेश जेना, ज्योति सिजुई, उदय जैसवाल, वेद प्रकास दास, पीटर घनश्याम, विनय प्रधान, संजय हांसदा, सरबर नेहाल, चंदन विश्वकर्मा, फादर सीके मरांडी, सिस्टर माइकल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता के.के भगत, मार्टिन हेम्ब्रम, बुधराम उरांव के साथ तमाम लोग मौजूद थे.