कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला खरसावां जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आए दिन हो रहे सड़क हादसों ने ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. वही तमाम कोशिशों के बाद भी आए दिन जिले की सड़कों पर सड़क हादसे हो रहे हैं.
ताजा घटना रविवार तड़के 4:00 बजे के आसपास की है. जहां कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप दो ट्रकों के बीच हुए सीधी टक्कर में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया, जबकि दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया है. सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या JH09AP- 6862 जिस पर आयरन ओर लदा है, ब्रेक डाउन था, जबकि खाली ट्रक संख्या NL01AB- 2236 चांडिल से कांड्रा की ओर आ रही थी. इसी दौरान गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के समीप खड़े ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें खाली ट्रक का चालक केबिन में फंस गया. हालांकि आयरन ओर लदा ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया. उधर सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.