चांडिल/ Sumangal Kundu प्रखण्ड के चिलगु स्थित कन्या डूबा मैदान में बीते शुक्रवार की रात को दूधिया रौशनी में चिलगु प्रीमियर लीग (सीपीएल) सीजन -2 का फाइनल मैच खेला गया. तेज हवा और हल्की बारिश के बीच क्रिकेट का लुफ्त उठाने के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उक्त मैदान में जुटे थे.
फाइनल मैच से पूर्व मैदान पर पत्रकार एकादश और चिलगू एकादश के बीच छः-छः ओवरों का दोस्ताना मैच खेला गया. जिसमे चिलगु एकदाश ने 17 रनों से पत्रकार एकादश पर विजय पाई.
video
वहीं उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने फीता काटकर और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर किया. तत्पश्चात दोनों फाइनलिस्ट टीमों का खेल का शुभारंभ हुआ। जिसमें आरके वॉरियर्स की टीम ने 12 ओवरों में कुल 90 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरएस ब्रदर्स की टीम ने 11.5 ओवर में 91 रनों की विजय पारी खेल विजेता बनी.
सीपीएल के संस्थापक दुर्योधन गोप द्वारा विजेता टीम को अपने हाथों से ट्रॉफी के साथ 70 हजार का चेक और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया. फाइनल मैच के आगाज से लेकर अंतिम तक चीयर लीडर्स डांस, भव्य आतिशबाजी, बैंड बाजा आकर्षक का केंद्र रहा.
बाइट
हरेलाल महतो (आजसू केंद्रीय सचिव)
बाइट
दुर्योधन गोप ( सीपीएल संस्थापक)