चाईबासा/ Ashish Kumar Verma आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, चक्रधरपुर रेल डीआरएम अरूण जतोह राठौड़, पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त बिजया जादव, सरायकेला- खरसावां उपायुक्त, आरवा राजकमल एवं चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल को ट्वीट करते हुए भारतीय खाद्य निगम बर्मामाइंस के हजारों बोरी चावल बारिश में भीगने के मामले को उनके सामने रखा.
इस मामले को लेकर आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने बताया कि, यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि टाटानगर के भारतीय खाद निगम के बर्मामाइंस गोदाम के बहार रेलवे कंटेनर ओपन साइडिंग में कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के गरीब राशन कार्ड धारियों को मिलने वाली हजारों बोरी चावल बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे ही उतार दिया गया. जिसके कारण मूसलधार बारिश में हजारों बोरी चावल भींगने का खतरा है. जबकि बर्मामाइंस स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में शेड निर्माण है. अगर चावलों को शेड के नीचे उतारा जाए तो मूसलधार बारिश से गरीबों को मिलने वाली हजारों बोरी चावल बच जाती और सरकार को राजस्व की क्षति नहीं होती.
श्री मंडल ने मंत्रियों एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय.