चाईबासा/ Ashish Kumar पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में अपर उपायुक्त द्वारा मानकी- मुंडा बहाली, भू लगान के तहत राजस्व वसूली, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, खासमहाल लीज नवीकरण आदि से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का जायजा लेते हुए सभी अंचलाधिकारियों को आगामी 15 जून तक जिले में रिक्त मुंडा- मानकी के पदों को भरने के तदर्थ निर्धारित तिथि से पूर्व नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव कोल्हान अधीक्षक के कार्यालय में समर्पित करने, साथ ही बेहतर गति से संचालित म्यूटेशन निष्पादन के कार्यों को यथावत रखने हेतु निर्देशित किया गया.
बैठक के दौरान अपर उपायुक्त के द्वारा भू लगान के तहत मांग के अनुरूप राजस्व वसूली करने तथा अवैध जमाबंदी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे रद्द करने का निर्देश दिया गया. जिले में अवैध जमाबंदी के कुल 137 मामलों में 32 मामलों का निष्पादन किया गया है. समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के अंचलाधिकारियों द्वारा दाखिल खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में बेहतर कार्य किया गया है तथा वर्तमान में 30 दिन या 90 दिन से अधिक के कैटिगरी में कोई भी मामला लंबित नहीं है. बैठक में बताया गया कि खासमहाल लीज नवीकरण सरकार को राजस्व प्राप्ति का एक स्रोत है, जिसके तदर्थ अपर उपायुक्त द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता- चाईबासा/चक्रधरपुर व अंचलाधिकारियों को नवीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार एवं योजनाबद्ध तरीके से निष्पादन करने हेतु संसूचित किया गया.