आदित्यपुर: नगर निगम का अद्भुत खेला सामने आया है. बता दें कि नगर निकायों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद जहां आम लोगों को जरूरी दस्तावेजों में पार्षदों द्वारा वेरिफिकेशन कराने में असुविधा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की ओर से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किए जाने के बाद भी उसकी गोपनीयता रखी गयी. आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने चाईबासा के तर्ज पर यहां के लिए भी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी, हैरान करने वाली बात यह है कि नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के ठीक बाद 4 मई को ही अपर नगर आयुक्त ने सभी वार्डों के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी, जिसे सार्वजनिक न कर कागजों तक सीमित रख दिया गया, जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
देखें किसकी प्रतिनियुक्ति किस वार्ड के लिए की गई है
आदेश में साफ निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर वार्ड/ जोनवार नागरिक सुविधा पंजी का संधारण करेंगे तथा आम नागरिक से प्राप्त आवेदन को पंजीकृत करते हुए अपने अनुशंसा के साथ कार्यालय को अग्रसारित करेंगे तथा इस कार्य में उस वार्ड के इच्छुक नागरिक एवं पूर्व पार्षद का सहयोग प्राप्त करेंगे.
हैरानी की बात ये है कि इसकी जानकारी आम नागरिकों को नहीं है और न ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं सहयोगी चिन्हित स्थल पर अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में जनता के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं मसलन जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, वंशावली के वेरिफिकेशन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं और, प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं सहयोगी मौन धारण किए हुए हैं.