चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के टोकलो में हादूर नाला पर बनने वाले नए पुल का विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि टोकलो की जनता की वर्षो पुरानी मांग जल्दी ही पूरी हो जाएगी, जब यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा. पुल के बनने से रोजगार के साथ ही लोगों को कई अन्य बेहतर सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि पुल बनने से टोकलो अब लोगों को नहीं जाना पड़ेगा , पुल बनने से सरजहातु, तुरामडीह, बुरु ललिता, कुदापीढ़, हेसलकुटी, ललिता सहित पड़ोसी जिला सरायकेला खरसावां जिला जाने में लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी.
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा में 2022- 23 में जरूरत के हिसाब से पुलिया का निर्माण होना है, उम्मीद है कि धीरे-धीरे सभी जगह पुलिया का निर्माण होगा. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से पूरे विधानसभा में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पहले विधिवत पूजा अर्चना किया गया. इसके बाद विधायक सुखराम उरांव, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हंसदा, कांग्रेसी नेता प्रीतम बंकिरा ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा से स्वीकृत कई पुलिया का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रीतम बंकीरा, कांग्रेसी नेता विजय सिंह सामड, विशेष प्रमंडल के एसडीओ राम भगत, कनीय अभियंता अब्दुल अनीश, बसंत कुजुर, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. बता दें कि अभिनव इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पुल लगभग 68 मीटर लंबा, चौड़ा 7:30 पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 4 स्पेन पर पूरा पुल का निर्माण होगा. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.