सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर क्षेत्र स्थित गुदड़ी प्रखण्ड कार्यालय में ग्राम पंचायत विकास योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ. मौके पर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और अन्य कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिये गावों के विकास के लिये योजनाओं के चयन को लेकर जानकारी दिया गया.
पंचायती राज और स्वशासन परिषद के प्रखण्ड समन्वयक मिथुन नायक द्वारा कार्यशाला में योजनाओं के चयन के बारे में विस्तार से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दिया गया. मौके पर बीडीओ महादेव महतो ने भी कार्यशाला को संबोधित करते हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास के लिये कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर तरीके से योजनाओं का चयन करने की अपील की.
Reporter for Industrial Area Adityapur