चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, गुरुवार को दिन के उजाले में चक्रधरपुर में बालू का परिवहन करते एक हाईवा पकड़ा गया है. चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार दिन के लगभग 11:00 बजे चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा को गुप्त सुचना मिली कि गोइलकेरा के तरफ एक बालू लदा हाईवा आ रहा है.
सूचना मिलते ही नगर पार्षद के कमर्चारियों ने चक्रधरपुर थाना के सहयोग से कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल के पास हाईवा को रोक कर जांच पड़ताल किया. इस दौरान बालू लदा व परिवहन करते हाईवा पकड़ा गया. बाद में वाहन को जब्त कर चक्रधरपुर थाने में रखा गया है. खनन विभाग को सूचना दी गई है.
जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह अवैध बालू है या नहीं. इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. हालांकि सूत्रों का कहना है कि ओड़िसा का चालान हैं.
बालू लदा हाईबा पकड़ा गया है जांच जारी है: एसडीओ
एसडीओ रीना हंसदा ने कहा कि केपीएस स्कूल के सामने एक बालू लदा हाईवा ज़ब्त किया गया. उसमें उड़ीसा का चालान है, उसकी जांच की जा रही जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
खनन विभाग ने किया जांच
बालू लदा हाईबा ज़ब्त होने के बाद गुरुवार को खनन विभाग जांच करने चक्रधरपुर थाना पहुंची. हालांकि खनन विभाग के अधिकारीयों ने हर बार की तरह इस बार भी प्रेस से कोई बातचीत नहीं किया. बालू की चालान और बालू लदा हाईवा की जांच पड़ताल करने के बाद वापस चाईबासा चले गए.
Reporter for Industrial Area Adityapur