चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को आंधी- तूफान के साथ जम कर बारिश हुई. इस आंधी- तूफान में चक्रधरपुर के हातनातोडांग पंचायत के मुलडीया टोला के बीरेंद्र हांसदा, आशाई केराई एवं मानकी हांसदा के घर के एस्बेस्टस का छत उड़ गया. जिससे इन तीनों को 20- 20 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हो गया.
इन लोगों ने इसकी सूचना पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई को दिया. श्री गागराई ने घटना स्थल पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा इसकी जानकारी बीडीओ, सीओ एवं डीसी को लिखित रूप से देकर मुआवजा की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा आपदा प्रबंधन के तहत सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करती है.
उन्होंने कहा चक्रधरपुर के अन्य हिस्सों में तेज आंधी तूफान के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गए हैं. बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति चरमरा गई है. मालूम रहे कि बुधवार को सुबह धूप खिली थी. प्रचंड गर्मी थी. दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. डॉ विजय सिंह गागराई ने प्रशासन से मांग किया कि अविलंब इन पीडित परिवार को सरकार मुआवजा के साथ- साथ हर संभव मदद करें. पीड़ित परिवार काफी गरीब हैं इन लोगों को सरकारी मदद मिलनी ही चाहिए.