चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी पंचायत के बांदू गांव में वनभूमि के कई एकड़ जमीन में लगे पेड़ को काटकर मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा जमाने का मामला प्रकाश में आया है.
इधर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बन रहे मकानों के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. बांदू गांव के ग्राम प्रधान ने विभाग को उचित करवाई करने को लेकर पत्र भी लिखा है. दरअसल मामला बांदू मौजा के वनभूमि के खाता संख्या 108 प्लॉट संख्या 292, 293 कुल 7 एकड़ जमीन के अतिक्रमण से जुड़ा है.
ग्राम प्रधान श्यामल वरण महतो ने बताया गांव के रोहिन चंद्र महतो, जगदीश महतो पिता स्वर्गीय अर्जुन महतो, सहित रोहिण चंद्र महतो के दो बेटे बबलू महतो, पप्पू महतो द्वारा वनभूमि पर कब्जा करने का आरोप है. कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, बावजूद इसके विभागीय स्तर पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस बार यदि विभाग वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने में विफल रहती है, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.