जमशेदपुर: भाजपा मानगो मंडल के किसान मोर्चा के महामंत्री कृष्णा यादव ने गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे अपने आनंद विहार स्थित आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. आस- पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कृष्णा के शव को एमजीएम अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामला प्रेम संबध से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसको लेकर एमजीएम अस्पताल में दोनो पक्षो में जम कर विवाद हो गया. आपको बता दें कि कृष्णा गुरुवार की सुबह ही अपने गांव से वापस आया था. जिसके बाद उसने अपने घर मे फांसी लगा ली. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा यादव की इसी महीने 30 मई को शादी होने वाली थी. जिसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था. अस्पताल पहुंची कृष्णा की प्रेमिका रीमा सिंह ने बताया कि उसने कृष्णा से मंदिर में शादी की थी. उसके बाद सब कुछ अच्छे से चल रहा था.
वैसे रीमा की शादीशुदा है और 2012 उसकी शादी हुई थी. पहले पति से उसके 2 बच्चे भी है. पहले पति के छोड़ देने के बाद कृष्णा ने 5 साल पहले रीमा से मंदिर में शादी की थी और आनंद विहार में किराये के मकान मे रहती थी. वहीं कृष्णा के मामा महेंद्र यादव ने उसकी प्रेमिका रीमा पर आरोप लगाया कि उसी ने कृष्णा को बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया. जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षो को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है.