चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma वर्षो से फरार कुख्यात अपराधी विजय हेंब्रम के घर में पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती कर चल अचल संपत्ति को जप्त कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टोकलो थाना अंतर्गत ऊंचीबिता गांव निवासी कुख्यात अपराधी विजय हेंब्रम के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी, सोनुआ, चक्रधरपुर, टोकलो सहित विभिन्न थाना में डकैती सहित कई अपराधिक मामला दर्ज था.
पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह वर्षो से फरारी काट रहा है. गुरुवार को टोंकलो थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल बल के साथ बुलडोजर लेकर कुख्यात अपराधी विजय हेंब्रम का घर पहुंचे. जहां उसकी पत्नी घर में मौजूद थे. पुलिस ने पत्नी को घर से बाहर निकाल कर घर का खिड़की, दरवाजा, अलमीरा गैस सिलेंडर, कपड़ा सहित घर का चल अचल संपत्ति को जब्त कर थाना ले गए.
इस संबंध में टोकलो थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा. या तो वह सिलेंडर का या फिर इस तरह का करवाई पुलिस करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की सहयोग जनता करें पुलिस हमेशा जनता का सहयोग करेगी. बता दें कि इसी सप्ताह अविनाश कुमार टोकलो थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया हैं. उनकी इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत उत्पन्न हो गया है.