चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पुलिस ने दो अंतरराज्यीय अपराधियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल और चक्रधरपुर में मामला पहले से ही दर्ज है.
घटना के संबंध में पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी ने कहा कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ किस्कु, आरक्षी ऐरिक डुंगडुंग, सुधीर प्रधान, सुलागुंजा शामिल थे, ने चक्रधरपुर के कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पकड़ा गया.
पकड़े गए युवक पश्चिमी बंगाल मिदनापुर जिला के भगवानपुर भीम चौक निवासी शेख तालिब के 33 वार्षिय पुत्र शेख नूर आलम, पश्चिमी बंगाल मिदनापुर जिला के थाना खेजरी दक्षिण लाखी गांव निवासी शेख अलीमुद्दीन के 21 वार्षिय पुत्र सेख साराफ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल की तो उस एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. जिसमें तीन जिंदा कारतूस है, पुलिस ने उसके पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, व ₹8000 नकद राशि बरामद किया. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ में चक्रधरपुर थाना में एक मामला और पश्चिमी बंगाल के विभिन्न थानों में 7 मामला दर्ज है, जिसमें हत्या सहित कई अपराधी मामला का आरोपी है.