चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma मानसून से पहले चक्रधरपुर नगर परिषद की तैयारियां तेज हो गई है. जिसे लेकर मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रीना हांसदा के निर्देशानुसार शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र बाटा रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत दुकान मालिकों के द्वारा नालियों में स्लैब लगाकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटा दिया गया.
बता दें कि आगामी मानसून को देखते हुए चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रीना हांसदा के द्वारा शहर के उन स्थानों का निरीक्षण किया गया था. इसी क्रम में पाया गया कि, दुकानदारों के द्वारा नालियों के ऊपर लगाए गए स्लैब के कारण नालियों की साफ-सफाई नही हो पा रही है, जिस कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसके बाद उनके निर्देश पर उन स्थानों पर साफ- सफाई एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.
इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद के कर्मचारियों के ऊपर पक्षपात पूर्ण अतिक्रमण अभियान चलाने का आरोप भी लगाया है. अतिक्रमण अभियान दौरान परिषद के कर्मचारियों और स्थानीय दुकानदारों में जमकर बहसबाजी हुई, जिसके बाद अतिक्रमण अभियान को आगे बढ़ाया गया.