चाईबासा/ Ashish Kumar Verma जब आप अपनी बाइक या स्कूटर बाजार में कहीं पार्क करते हैं तो कंपनी द्वारा दिए गए हैंडल लॉक को लगाने के बाद निश्चिंत हो जाते हैं. इसके बावजूद आए दिन चोरी की घटनाएं होती हैं. ऐसी घटनाओं में कमी लाने के लिए चाईबासा पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है.
दोपहिया वाहनों की चोरी पर नियंत्रण लगाने के लिए चाईबासा सदर थाना पुलिस ने आज से एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत लोगों को दोपहिया वाहनों में डबल लॉक लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत भी बड़े ही रोचक ढंग से हुई है.
सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ निकले और बैंक और बाजार के आसपास खड़ी दोपहिया वाहनों को दूसरी चाबी लगाकर खोला गया. कई गाड़ियों का लॉक भी खुल गया और वह स्टार्ट भी हो गई. इस तरह की 22 गाड़ियों को सदर थाने लाया गया. इसके बाद उन गाड़ियों के मालिकों को एक्स्ट्रा लॉक खरीद कर लाने पर गाड़ी सुपुर्द कर दी गई. इसके साथ ही यह भी समझाया गया कि जब भी गाड़ी को कहीं पार्क करें तो हैंडल लॉक लगाने के साथ ही एक्स्ट्रा लॉक भी लगाएं ताकि गाड़ी को चोरी होने से बचाया जा सके.
Reporter for Industrial Area Adityapur