कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत हासाडूंगरी कॉलोनी स्थित श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा प्राचीन बजरंगबली मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. इस मौके पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया.
यह कलश यात्रा दोमुहानी काडी पत्थर घाट से प्रारंभ हुई और कपाली हासाडुगरी बजरंगबली मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई. जिसमें कई महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर इस कलश यात्रा में शामिल हुई. इस मौके पर पूरे विधि- विधान के साथ मंदिर का फीता काटकर भाजपा नेता मधु गोराई ने उद्घाटन किया. इस मौके में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सह मंदिर कमेटी के नित्यानंद ने कहा कि यह कलश यात्रा हम लोगों का सपना था और मंदिर का काम भी अधूरा था. इसके लिए हम लोगों ने सबसे पहले हर सप्ताह आरती का आयोजन किया. इसके बाद बैठक की गई. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि मंदिर का काम जो अधूरा है उसे पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हर तरफ खुशहाली है. सभी भक्तजन खुश हैं के सब काम बजरंगबली की कृपा से हो गया इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री मधु गोराई ,चांडिल मंडल अध्यक्ष महेश कर्मकार, समाजसेवी संतोष महतो, समाजसेवी खुदीराम महतो, मनोरंजन महतो,मंडल महामंत्री बिंदाबंद कुंभकार, कपाली मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा के नित्यानंद कुंभकार, कमेटी के संयोजक शंभू दास, समाजसेवी खुदीराम महतो, दीपक कुंभकार, अर्जुन कुंभकार, कर्मु कुंभकार, गोपाल कुंभकार समेत सैकड़ों महिला और पुरुष उपस्थित थे
Reporter for Industrial Area Adityapur