गुमला: पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुमला थाना अन्तर्गत ग्राम सोसो, कदमटोली निवासी सुरेश खड़िया एवं बन्दे उरांव के घर हथियार का भय दिखा कर दो मोबाईल फोन एवं 6 हजार रुपए लूटने एवं रंगदारी मांगने के आरोपियों आकाश महली, समीर एक्का एवं रामजी उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
विदित हो कि मामले के उद्भेदन को लेकर गुमला थाने में मामला दर्ज किया गया था. काण्ड के अनुसंधान एवं छापेमारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गुमला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त हथियार लेकर ग्राम सोसो पुटकलटोली में बांस के झुण्ड के पास बैठा हुआ है और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी टीम पुटकलटोली स्थित बांस के झुण्ड के पास पहुंची और चारों तरफ से घेर कर तीन व्यक्तियों को हथियार गोली एवं छीने गये मोबाईल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया. पूछताछ में तीनों ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया है.
बरामद समान
आकाश महली के पास से 315 बोर एक राईफल एवं 315 बोर का एक गोली सहित एवं एक एन्ड्रायड मोबाईल जिसमें 7634973033 एवं 7321043977 नम्बर का सिम लगा हुआ. समीर एक्का के पास से 315 बोर का एक देशी कटटा एवं 315 बोर का एक गोली एवं रामजी उरांव के पास से मोबाईल फोन जिसमें 7857042293 नम्बर का सिम लगा हुआ बरामद किया गया.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
गुमला थाना के विवेक चौधरी, कुन्दन कुमार वर्मा, देवदत्त कुमार सिंह, मोहम्मद इबरार, बबलु बेसरा, बीरबल कुमार पाण्डेय आदि शामिल थे.
बाईट
Reporter for Industrial Area Adityapur