गया/ Pradeep Ranjan नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के द्वारा सम्मानित किया गया है. इसे लेकर उनके समर्थकों में काफी हर्षोल्लास है.
इसी क्रम में गया शहर के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यालय में डॉ. डीएन मिश्रा को फूल- माला पहनाकर स्वागत किया गया. राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज एवं राणा रंजीत सिंह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.
video
इस मौके पर नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए शिक्षा जगत से जुड़े कई लोगों को राज्यपाल महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया. इसी क्रम में हमें भी सम्मानित किया गया है. इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं. आज गया में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के लोगों के द्वारा हमें सम्मानित किया गया है. इस मौके पर हम कहना चाहेंगे कि समाज के क्षेत्र में जो लोग भी बेहतर कार्य कर रहे हैं और पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे हैं, ऐसे लोगों को भी सम्मानित करना चाहिए. इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है और समाज में शांति का संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय के द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखकर लगता है कि अब मगध विश्वविद्यालय की स्थिति में भी सुधार होगा. मगध विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र पीछे चल रहा था और उसे समय पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत है. हमारा भी प्रयास होगा छात्रों को समय पर शिक्षा दी जाए. उनकी समय पर कक्षाएं संचालित हो और उनकी परीक्षा भी समय पर ली जाए, ताकि उनका परिणाम भी समय पर आएं और छात्रों को बेहतर शिक्षा हासिल करने में किसी तरह की परेशानी ना हो.
बाइट-
डॉ. डीएन मिश्रा (प्राचार्य- नवादा विधि महाविद्यालय)
वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने कहा कि प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया गया है यह गयावासियों के लिए बड़े ही हर्ष की बात है. इसी को लेकर हम लोगों ने उनका सम्मान कार्यक्रम रखा है. शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. डीएन मिश्रा के द्वारा विगत कई वर्षों से बेहतर प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि उनसे शिक्षा लेकर कई लोग आज विभिन्न विभागों में अधिकारी यहां तक कि जज बने हुए हैं. उनके इस कार्य को देखते हुए आज हमारे कार्यालय में इन्हें सम्मानित किया गया है. हम सदा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
बाइट
राणा रंजीत सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन)
इस मौके पर समाजसेवी सुनील बंबईया, कुंदन सिंह, छोटू कुमार, शंकर यादव, अभिषेक कुमार, भोला सरकार सहित कई लोग उपस्थित थे.