चौका: सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक चरम सीमा पर है. आए दिन जंगली हाथियों के आक्रमण का ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है. रविवार की अहले सुबह चौका थाना क्षेत्र के खूंटी निवासी लीलकांत महतो (69) को जंगली हाथी ने खलिहान में कुचल कर मार डाला. साथ ही गांव में जमकर तांडव भी मचाया है.
हाथियों ने किसानो के खेतो में लगे धान, मकई, गेहूं, टमाटर, लौकी, खीरा, आदि फ़सलो को भी नष्ट कर दिया है. घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण काफी भयभीत हैं. विदित हो कि क्षेत्र में शाम होते ही लोगों को हाथियों का डर सताने लगा है. इधर सूचना मिलते ही समाजसेवी खगेन महतो खूंटी पहुंच कर घटना की जानकारी ली, एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय मुआवजा राशि तत्काल मृतक के परिजनों को 50 हज़ार रुपया दिलाया.
साथ ही कहा कि विभाग की ओर से परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. मौके पर पहुंचे खूंटी वनपाल सनातन रवानी ने बताया कि जंगली हाथी को संभालने में कामयाब हैं, लेकिन हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर ग्रामीणों पर आक्रमण कर रहा है. खूंटी की घटना पर उन्होंने खेद जताया और कहा यथासंभव विभाग जंगली हाथियों को रोकने के लिए लगी है.
फिलहाल मृतक के परिवार को तत्काल पचास हजार रुपए की राशि मुआवजा के तौर पर दिया गया, एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया. कागजी करवाई होने के पश्चात बाकी मुआवजा दिया जाएगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी, समाजसेवी खगेन महतो, खूंटी पंचायत के मुखिया अपूर्वो सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.