चक्रधरपुर: विद्युत आपूर्ति अपर मंडल चक्रधरपुर के सहायक विद्युत अभियंता कफील अंसारी ने विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध 4 लोगों के खिलाफ सोनुआ थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही उनके उपर 2.20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
उन्होंने बताया कि निगम मुख्यालय के आदेशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें उनके अलावे मानव कर्मी सोनु प्रसाद, अनुज, श्रीवास्तव उमेश प्रजापति एवं अन्य शामिल हुए. छापेमारी के दौरान 4 व्यक्तियों को अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया. जिसमें सोनुआ बाजार निवासी पुरुषोत्तम प्रधान ने घरेलू बिजली को व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें 77 हजार 770 रुपए, इसी तरह सोनुआ बाजार निवासी उमर खान गोलमुंडा निवासी दिनेश कुमार प्रधान पर पहले सबक आया था, लेकिन उन्हें टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.